Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh like scene in Kashi on Mahashivratri Peshwai of 5 Akharas will come out together darshan of Baba Vishwanath

महाशिवरात्रि पर काशी में होगा महाकुंभ जैसा नजारा, 5 अखाड़ों की एक साथ निकलेगी पेशवाई, करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन

महाकुंभ में आए अखाड़ों और नागा साधुओं को पास से देखने का मौका काशी वालों को भी मिलने जा रहा है। महाशिवरात्रि पर पांच अखाड़ों की एक साथ पेशवाई काशी में निकलेगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर काशी में होगा महाकुंभ जैसा नजारा, 5 अखाड़ों की एक साथ निकलेगी पेशवाई, करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन

महाशिवरात्रि पर काशी में महाकुंभ जैसा नजारा देखने को मिलेगा। महाकुंभ में पहुंचे 13 में से पांच अखाड़े एक साथ विश्वनाथ दरबार में दर्शन करेंगे। एक साथ इनकी पेशवाई भी निकलेगी। दो आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में राजसी यात्रा हनुमानघाट एवं शिवाला से निकालेगी। इस बार ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी शामिल होंगे। अखाड़ों ने हनुमान घाट पर अखाड़े में बैठक कर पेशवाई की रूपरेखा तय की। आपसी सहमति पर श्रीशंभु पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन, अग्नि, निरंजनी एवं अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर बाबा दरबार में दर्शन का कार्यक्रम तय किया है।

इसके पहले निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर दर्शन करते थे। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशनंद महाराज एवं निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की अगुवाई में पेशवाई निकाली जाएगी। इसमें डमरू वादन, बैंडबाजा के अलावा करीब 20 रथ होंगे। इस पर महामंडलेश्वर, श्रीमहंत आदि पदाधिकारी विराजमान होंगे।

ये भी पढ़ें:144 साल की तो बात ही झूठ, 30 किमी पैदल चलाना कुप्रबंधन नहीं तो क्या: शंकराचार्य

महाशिवरात्रि के लिए काशी विश्वनाथ में विशेष तैयारी

महाकुंभ के पावन पर्व में पड़ रही महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास प्रत्येक बिंदु पर पुख्ता इंतजाम कर रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण ने महाशिवरात्रि की व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ की पुनीत बेला की महाशिवरात्रि पर इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।

धाम में महाकुंभ के पलट प्रभाव में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इसको देखते हुए पूर्व से ही पूरी क्षमता से सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंदिर प्रांगण में बैरिकेडिंग, जिगजैक बैरीकेडिंग, स्वच्छता, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। धाम में कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिससे श्रद्धालुओं को भगवान महादेव के दर्शन प्राप्त हो रहे हैं।

प्रांगण में ही श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए जरूरी सूचनाओं माइक के माध्यम से अनवरत प्रसारित की जा रही हैं। भटके और बिछड़े लोगों को खोजने के लिए खोया- पाया केंद्र भी सक्रिय है। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गोद में बच्चे लेकर आए श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान करने के लिए कार्मिक भी लगाए गए हैं।

सीईओ ने की श्रद्धालुओं से धैर्य की अपील

इस वर्ष महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना को देखते हुए मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने आम श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न अखाड़ों के पूज्य साधु- संतों का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आगमन होगा, ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए कुछ देर मंदिर में दर्शन रोका जा सकता है। इसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं एवं काशीवासियों से अपील है कि पूज्य साधु- संतों के आगमन के दौरान धैर्य बनाए रखें।

भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और टाटा स्काई के माध्यम से भी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन की व्यवस्था की है‌। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए बुजुर्ग, बीमार एवं अशक्त श्रद्धालु अपने निवास स्थान से ही इन माध्यमों का प्रयोग कर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त करें।

श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खाली पेट कतार में न लगे और अपने साथ पानी, ओआरएस, ग्लूकोज साथ रखें जिससे की चक्कर एवं कमजोरी से बचा जा सकें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्थानों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। मेडिकल कैंप्स पर ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाओं के साथ चिकित्सक मौजूद हैं और जरूरत अनुसार श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें