Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lunch packet will reach the traffic personnel on duty on one phone, system implemented

एक फोन पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के लिए पहुंचेगा लंच पैकेट, व्यवस्था लागू

ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के लिए एक फोन पर लंच पैकेट पहुंचेगा। खाना खाने का बहाना बताकर ट्रैफिक कर्मी अब ड्यूटी प्वांइट से गायब नहीं हो सकेंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 03:03 AM
share Share

खाना खाने का बहाना बताकर ट्रैफिक कर्मी अब ड्यूटी प्वांइट से गायब नहीं हो सकेंगे। यातायात विभाग अब ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ही लंच पैकेट पहुंचाएगा। इच्छुक यातायात कर्मी ट्रैफिक लाइन की मेस में कॉल कर लंच बुक करा सकेंगे। कुछ ही देर में ड्यूटी प्वाइंट पर ही ट्रैफिक कर्मियों को ताजा खाना पहुंचा दिया जाएगा।

लंच करने का बहाना बनाकर ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी प्वांइट से घंटों के लिए नदारत हो जाते थे। इस दौरान कंट्रोलिंग पॉवर कम होने की वजह से चौराहे, तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती थी। भोजन करने की बात पर अधिकारी आपत्ती भी नहीं जताते थे। ट्रैफिक कर्मियों की बहानेबाजी से निजात पाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने पायलेट प्रॉजेक्ट के तहत नई व्यवस्था लागू की है। एसीपी ट्रैफिक आईपी सिंह ने बताया कि डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने ट्रैफिक कर्मियों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की है।

मोबाइल नंबर 9453539697 पर बुक कराएं लंच

इच्छुक ट्रैफिक कर्मी मोबाइल नंबर 9453539697 पर अपना लंच बुक करा सकते हैं। बुकिंग का समय सुबह 6 से 11 और शाम को 6 से 9 बजे तक होगा। भोजन के साथ ट्रैफिक कर्मियों को ठंडा पानी भी मिलेगा। भोजन शाकाहारी होगा। एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रायल के तौर पर अहिमामऊ, हजरतगंज, कानपुर रोड़, शहीद पथ पर स्थित ड्यूटी प्वाइंटों पर यह व्यवस्था लागू की गई है।

45 रुपये में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

मैस मैनेजर छोटे लाल ने बताया कि लंच में शुद्ध शाकाहारी भोजन है। लंच के मीनू में छोला भठूरा, पराठा, रोटी, सलाद, सब्जी चावल व अन्य शाकाहारी भोजन होगा। लंच की कीमत 45 रुपये तय की गई है। लंच का भुगतान ऑन लाइन या फिर कैश भी किया जा सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें