सीएम योगी युवा स्कीम में सबसे ज्यादा लाभ में होंगे लखनऊ के युवा, इन जिलों के युवकों को फायदा
- सीएम योगी युवा स्कीम में सबसे ज्यादा लाभ में लखनऊ के युवा होंगे। युवा स्कीम के जरिए इस साल एक लाख लोगों को ब्याज मुक्त लोन दिलाया जाएगा ताकि बेरोजगार युवा अपना उद्योग लगा सकें। स्कीम इसी महीने लांच होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवा स्कीम के जरिए इस साल एक लाख लोगों को ब्याज मुक्त लोन दिलाया जाएगा ताकि बेरोजगार युवा अपना उद्योग लगा सकें। यह योजना इसी महीने लांच होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं बेरोजगार युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज का अनुमति पत्र देंगे। इसमें सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ के बेरोजगार युवाओं को होना है। लखनऊ के कम से कम 3500 लोगों को इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा जबकि वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, मेरठ व मुरादाबाद के तीन तीन हजार लोगों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की इस योजना को पिछले साल कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इससे संबंधित पोर्टल पर युवाओं ने इसके लिए आवदेन करना शुरू कर दिया है। पूरे देश में अपनी तरह की इस योजना में बैंक कोई गारंटी नहीं लेगा। साथ ही सरकार 50 हजार रुपये की रकम मार्जिन मनी के रूप में भी देगी। साथ ही कर्ज भी बिना ब्याज के मिलेगा। सरकार ने इसके लिए जिलों के हिसाब से टारगेट तय कर दिया है। 24 जनवरी को मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
इनका कहना है
इस योजना को कामयाब बनाने के लिए पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। कोशिश है कि कम से कम 25 हजार युवाओं को इस महीने ब्याज मुक्त लोन दिला दिया जाए। एक महीने तक विभाग ने हर मंडल के जिला मुख्यालय में संबंधित बैंकों के साथ बैठकें कर आसानी से कर्ज दिलाया जाना सुनिश्चित किया है। एमएसएमई पोर्टल पर 600 बिजनेस आइडिया व 400 परियोजना रिपोर्ट उपलब्ध हैं। -सर्वेश्वर शुक्ला प्रभारी अधिकारी सीएम युवा
खास बातें
-युवाओं को एमएसमई विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा
-21 से 40 साल के युवा कर सकेंगे आवेदन
-स्किल सार्टिफकेट जरूरी
इस साल इतने युवाओं को मिलेगा लाभ
जिले युवाओं की तादाद
लखनऊ 3500
आगरा 3000
कानपुर नगर 3000
वाराणसी 3000
मुरादाबाद 3000
बरेली 3000
मेरठ 3000
गोरखपुर 2500
अलीगढ़ 2500
सहारनपुर 2000