व767स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, स्वच्छ योद्धा व स्वच्छता एंबेसडर किए गए सम्मानित
Lucknow News - नगर विकास एके शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, स्वच्छ योद्धाओं और एंबेसडरों को सम्मानित किया। उन्होंने 'कबाड़ से जुगाड़' पुस्तक का विमोचन किया और हर घर तिरंगा रैली का...
- स्वच्छ व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं का योगदान: एके शर्मा लखनऊ- विशेष संवाददाता
नगर विकास एके शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, युवा छात्रों, स्वच्छ योद्धा और निकायों के स्वच्छता एंबेसडर को सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छ सारथी क्लब के लोगों का अनावरण किया और ‘कबाड़ से जुगाड़ वेस्ट टू वेंडर कॉफीटेबल बुक का विमोचन किया। उन्होंने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।
नगर विकास मंत्री ने सोमवार को नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित स्वच्छ सारथी क्लब सम्मान समारोह में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय से जुड़े सभी 5000 स्वच्छ सारथी क्लब के 65000 से अधिक सदस्य, स्वच्छ योद्धा और स्वच्छता एम्बेसडर प्रदेश में स्वच्छता के सारथी हैं। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के साथ ही मार्गदर्शन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में दो लाख स्वच्छ सारथी सदस्य बनाए जाएंगे। स्वच्छ और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता के लिए जन जागरूकता के लिए स्वच्छ योद्धा का पुरस्कार यूपी आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, आलोक कुमार शुक्ला, राजेश चौहान, वीरेंद्र अग्रवाल को दिया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार गोरखपुर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर और गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख अजय कुमार शुक्ला व लखनऊ नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रतीक को प्रदान किया। स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य में सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा स्निग्धा तिवारी व अटल बिहारी वाजपेई डिग्री कॉलेज के छात्र विश्वनाथ सिंह को प्रदान किया गया। साथ ही स्वच्छ सारथी क्लब के युवा छात्र सदस्यों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं समेत एक हजार को स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।