Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYoung Woman and Ex-CRPF Soldier Arrested for Extortion Scheme Involving False Allegations

युवती ने सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही के साथ मिलकर दोस्तों को किया था ब्लैकमेल

एक युवती ने बर्खास्त सीआरपीएफ सिपाही कुलदीप यादव के साथ मिलकर अपने दो दोस्तों पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर 15 लाख रुपये मांगे। दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस ने रिकॉर्डिंग के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 03:47 PM
share Share

युवती ने सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही कुलदीप यादव के साथ मिलकर अपने दो दोस्तों को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाकर 15 लाख रुपये मांगे थे। युवती के कहने पर कुलदीप ने ही उसके दोस्त दिलीप और गोल्डी को परिवाराजन को फोन कर रुपयों की मांग की थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के निर्देशन में बनी पुलिस टीम ने घटना का राजफाश कर गुरुवार को आरोपित बर्खास्त सिपाही कुलदीप और युवती को जेल भेज दिया। एसीपी के मुताबिक युवती ने कमलापुर विचलिका के रहने वाले दिलीप और अब्बास नगर के गोल्डी को छेड़छाड़ के मामले में जेल भेजने की साजिश रची थी। युवती ने खुद दोनों को आठ सितंबर को रायबरेली रोड के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। मिलने के बाद वहां से निकली और फिर नगराम थाने में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद परिचित बर्खास्त सिपाही कुलदीप से उनके परिवारीजन को फोन कराया। समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग की। बाद में 15 लाख रुपये पर की व्यवस्था करके जल्द रुपये देने के लिए कहा था। कुलदीप के धमकी भरे फोन की दिलीप के पिता ने रिकार्डिंग कर ली थी। इसके बाद उन्होंने यह रिकार्डिंग पुलिस को भी मुहैया कराई थी। रिकार्डिंग बाद में इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गई थी। इसके बाद टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई तो परत दर परत खुलती गई। साक्ष्यों के आधार पर कुलदीप और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुलदीप झांसी के रूपा धमना का रहने वाला है। सितंबर 2022 में उसे सीआरपीएफ से बर्खास्त किया गया था। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें