Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊVirtual Review of Mahakumbh-2025 Preparations by Urban Development Minister AK Sharma

महाकुंभ से जुड़े काम तय समय में पूरा करें: एके शर्मा

- महाकुंभ-2025 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की लखनऊ- विशेष संवाददाता नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Sep 2024 08:11 PM
share Share

- महाकुंभ-2025 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की लखनऊ- विशेष संवाददाता

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महाकुंभ से जुड़े कामों को तय समय में पूरा कराया जाए। उन्होंने मंगलवार को महाकुंभ-2025 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा में कहा कि संबंधित विभाग दीपावली से पहले अपने निर्धारित कामों को पूरा कराएं। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज शहर के मुख्य सड़कों व संपर्क मार्गों के किनारे की इमारतों, भवनों की रंगाई-पुताई, लाइटिंग और हरियाली का काम कराने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की जाए। कुंभ मेला क्षेत्र के घाटों, रिवर फ्रंट, प्लाटून पुल, कॉरिडोर का निर्माण कार्य, प्रमुख मंदिरों, पूजा स्थलों का जीर्णोद्धार काम 15 नवंबर तक पूरा करा लें। मेला क्षेत्र को जाने वाली सभी सड़कों, मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कराया जाए। सड़कों के किनारे डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधों का रोपण कराएं। कुंभ के दौरान ट्रैफिक का बेहतर संचालन रहे, कहीं पर भी ट्रैफिक जाम न हो। सड़कों के निर्माण कार्यों के दौरान ही टेलीकॉम कंपनियों से वार्ता कर टेलीकॉम सर्विस संबंधी कार्यों को भी पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सेवाओं का लाभ सुलभ तरीके से उपलब्ध हो, पर्याप्त साइनेज लगाएं, मोबाइल ऐप के साथ वॉलिंटियर्स और टूरिस्ट गाइड का भी सहयोग लें। सामुदायिक शौचालयों के साथ मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था करें। शौचालयों की साफ सफाई और रखरखाव को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाएं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराएं। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, कैंटोनमेंट बोर्ड, हाईकोर्ट, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट की साफ सफाई व सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें