नंदी ने दिया हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिया महाकुम्भ का आमंत्रण
Lucknow News - उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को महाकुम्भ 2025 में आमंत्रित किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि इस महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के...
लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुलाकात कर उन्हें महाकुम्भ 2025 में आगमन के लिए आमंत्रित किया। साथ ही हरियाणा के लोगों से आह्वान किया कि वे आस्था के इस महाकुम्भ में आएं और पुण्य लाभ अर्जित करें। मंत्री नन्दी ने राज्य मंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ भाजपा कार्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगाजल एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुम्भ का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहा है। जहां इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। मंत्री नन्दी ने कहा कि अतिथियों के आतिथ्य के लिए संगम क्षेत्र के साथ ही पूरा प्रयागराज नए कलेवर में सज कर तैयार है। महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सशक्त करते हुए भारत की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। जिसमें जन-जन की सहभागिता इस आयोजन को और गौरवशाली बनाएगी।
नायब सिंह सैनी ने महाकुम्भ के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत भी विकास भी के मंत्र के साथ महाकुम्भ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ डिजिटल बनाकर करोड़ों श्रद्धालुओं को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।