Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUttar Pradesh government committed to providing clean and affordable energy Energy Minister AK Sharma

बिजली दो

लखनऊ। विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को यूपीनेडा मुख्यालय में सौर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 Aug 2024 02:28 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को यूपीनेडा मुख्यालय में सौर व जैव ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। अयोध्या के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर को भी सोलर सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में स्ट्रीट लाइट के साथ ही अन्य संयंत्रों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए।

इस बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में नवीकरणीय ऊर्जा व सौर ऊर्जा की बड़े पैमाने पर जरूरत होगी। इस क्षेत्र में प्रदेश में असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना के तहत घरों की छतों पर रूफटाप सोलर संयंत्र योजना तथा उससे होने वाले लाभों के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक किसानों को पीएम कुसुम योजना से जोड़ने को कहा।

निदेशक यूपीनेडा ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए सांसद, विधायक, महापौर, नगर आयुक्तों और जिला पंचायत अध्यक्षों को सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया है और संपर्क किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें