Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Federation Proposes Minimum Wage of 51 000 Amid Inflation Concerns

फेडरेशन ने भेजा न्यूनतम वेतन 51 हजार करने का सुझाव

Lucknow News - उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन ने वित्त वेतन आयोग को सुझाव भेजा है जिसमें न्यूनतम वेतन 51,000 रुपये करने, फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने, कोविड के दौरान फ्रीज किए गए भत्तों की बहाली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 16 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
फेडरेशन ने भेजा न्यूनतम वेतन 51 हजार करने का सुझाव

वित्त वेतन आयोग द्वारा मांगे गए सुझाव में फेडरेशन ने न्यूनतम वेतन 51 हजार रुपये करने का सुझाव दिया है। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को लेकर उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप कुमार पाण्डेय एवं प्रांतीय महामंत्री मंसूर अली ने मुख्य सचिव को सुझाव भेजा है। भेजे गए सुझावों में बढ़ती महंगाई को देखते हुए फिटमेंट फैक्टर को 2.84 की दर से बढ़ाए जाने, न्यूनतम वेतन 51,000 रुपये निर्धारित किए जाने, कोविड काल में 18 माह के भत्ता जो फ्रीज किए गए थे उनकी तत्काल बहाली करने, समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर सचिवालय व राज्य कर्मचारियों के वेतन को समानता लाने, कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर हुए भुगतान को पूर्णतया आयकर से मुक्त किए जाने और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किए जाने जैसे सुझावों को राज्य सरकार को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें