Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTragic Bike Accidents in Rain Teacher and Retired Mechanic Lose Lives

बाइक से गिरकर शिक्षक समेत दो की मौत, कोई हेलमेट नहीं पहने था

आलमबाग तालकटोरा रोड पर बारिश में बाइक फिसलने से शिक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह (45) की मौत हो गई। उनकी पत्नी को चोट आई। वहीं, सेवानिवृत्त मैकेनिक राम पारस (65) ने राहगीर को बचाने के दौरान अपनी जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 01:16 PM
share Share

आलमबाग तालकटोरा रोड पर बुधवार रात बारिश में बाइक फिसलने से शिक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह (45) की मौत हो गई। वहीं पत्नी के चेहरे व हाथ पैर में चोट आई है। पारा में बाइक सवार सेतु निगम से सेवानिवृत्त मैकेनिक राम पारस (65) की जान चली गई। दोनों ही लोगों ने हादसे के समय हेलमेट नहीं लगाया था। आलमनगर सरीपुरा निवासी शिक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह (45) काकोरी के करीमाबाद प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। बुधवार रात नौ बजे वह पत्नी पूजा सिंह के साथ अपनी साली को देखने बाइक से तेलीबाग जा रहे थे। साले अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानेन्द्र आलमबाग तालकटोरा रोड पर पहुंचे थे। तभी बारिश होने लगी। इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। ज्ञानेन्द्र का सिर दुकान के सामने बने चबूतरे से टकरा गया। वहीं पूजा के चेहरे पर चोट आई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में बेटा लक्ष्य और बेटी आराध्या है।

राहगीर को बचाने में गई बुजुर्ग की जान

पारा स्थित पुरानी चौकी के पास गुरुवार को सड़क पार कर युवक को बचाने के चक्कर में सेतु निगम में मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त राम पारस (65) की जान चली चली गई। जलालपुर निवासी किशन के मुताबिक बुधवार देर शाम पिता राम पारस बाइक से सब्जी लेने निकले थे। वह पुरानी पारा पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे तभी एक व्यक्ति अचानक सड़क क्रास कर उनकी बाइक के सामने आ गया। युवक को बचाने के लिए राम पारस ने अचानक ब्रेक मारी जिससे बाइक फिसल गई। बाइक समेत वह काफी दूर घिसटते गए। सिर में गभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी किरण, तीन बेटे चार बेटियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें