काम की खबर:::राजकीय आईटीआई अलीगंज में कैंपस ड्राइव कल
Lucknow News - लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में टाटा मोटर्स द्वारा 1000 पदों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। चयन के लिए हाईस्कूल और आईटीआई के दो दर्जन से अधिक कोर्स आवश्यक हैं। चयनित अभ्यर्थियों...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार को टाटा मोटर्स की ओर से बड़े स्तर पर कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कम्पनी एक हजार पद पर विभिन्न व्यवसाय के अभ्यर्थियों का चयन करेगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि टाटा मोटर्स लि. कम्पनी अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप और अस्थायी कामगार के पद पर चयन करेगी। इसमें हाईस्कूल के साथ आईटीआई के दो दर्जन से अधिक व्यवसायिक कोर्स और कोपा व्यवसाय के लिये इंटरमीडिएट होना जरूरी है। इसके अलावा अस्थायी कामगार के पद के लिये हाईस्कूल एवं आईटीआई के साथ ही एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 18 से 32 वर्ष की आयु वाले चयनितों को अप्रेंटिसशिप में 13060 और अस्थायी कामगार को 14827 रुपये प्रतिमाह देगी। इच्छुक अभ्यर्थी नौ अप्रैल को संस्थान में बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।