निलंबित अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन से जेल में होगी पूछताछ
Lucknow News - लखनऊ में निलंबित अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के उद्योगपति से रिश्वत मांगने के मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए देर से अर्जी देने पर रिमाण्ड...

शासन से प्रगति पूछी गई तो एसआईटी ने दिखाई तेजी कोर्ट ने भी कुछ दिन पहले नाराजगी जताई थी धीमी तफ्तीश पर देरी से अर्जी देने पर रिमाण्ड नहीं स्वीकृत की थी कोर्ट ने लखनऊ, प्रमुख संवाददाता निलंबित अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के उद्योगपति से रिश्वत मांगने के मामले में शासन के प्रगति पूछते ही एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी जेल में बंद निकांत जैन से जल्दी ही पूछताछ करेगी। इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी जता चुकी है। यही वजह है कि उसने देर से अर्जी देने पर निकांत जैन की रिमाण्ड अर्जी स्वीकार नहीं की थी।
एसआईटी के एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ निकांत जैन का गोमतीनगर स्थित दफ्तर खंगाला था। इसमें कई लेन-देन का ब्योरा मिला था। पूछताछ में निकांत के परिवारीजन कई जानकारियां नहीं दे सके थे। इसके अलावा कई और बिन्दुओं पर निकांत के बयान जरूरी हो गए। इसके लिए एसआईटी ने निकांत के जेल में बयान लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इस प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आई थी। एफआईआर दर्ज होने के चार दिन बाद ही कोर्ट ने गोमतीनगर पुलिस से नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने पुलिस से कहा था कि रिश्वत के लिए निकांत जैन का नम्बर देने वाले अधिकारी का नाम स्पष्ट करें। इस पर पुलिस ने कोर्ट को अभी तक इस अफसर का नाम नहीं साफ किया। इस मामले में 20 मार्च को गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी तब निकांत जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी दिन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलम्बित भी कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।