25 की रजिस्ट्री व 16 के प्लाट फ्री होल्ड किए गए
लखनऊ विकास प्राधिकरण में शनिवार को 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे' का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 प्लाटों की रजिस्ट्री, 16 फ्री होल्ड और 21 रिफंड की फाइलों का निस्तारण किया गया। कुल 132 फाइलों का समाधान...
लखनऊ विकास प्राधिकरण में 25 प्लाटों की रजिस्ट्री और 16 को फ्री होल्ड किया गया। 21 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। नामांतरण को लेकर 70 फाइलों में आ रही समस्याओं को भी दूर किया गया। मौका था लखनऊ विकास प्राधिकरण में शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे के आयोजन का। वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुए इस आयोजन में उक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी फाइलों के साथ एलडीए के मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से संबंधित कुल 132 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा दर्ज किया गया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि फाइलों के निस्तारण के लिए समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी व लिपिक अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हाल में पहुंचे। इस दौरान वीसी ने स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही संपादित कराई। प्रस्तुत सभी लंबित फाइलों का निस्तारण करवाया। इसके अंतर्गत रिफंड के 21, रजिस्ट्री के 25, फ्री-होल्ड के 16 व नामांतरण की 70 फाइलें शामिल हैं। आईटी अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देश पर सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे के अवसर पर सभी कर्मचारियों का डाटा पीआईएमएस शीट में दर्ज किया गया। जल्द ही कुछ अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद समस्त विभागीय कार्य ई-ऑफिस के तहत संपादित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।