Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊReception like guests one thousand rupees and ration in fare

मेहमानों जैसा स्वागत, विदायी में मिलेगा एक हजार रुपए व राशन

13 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाएंगे 11000 प्रवासी मजदूर, विदायी के समय मजदूरों को 14 दिन का राशन व 1000 रुपए दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 28 April 2020 12:18 PM
share Share

13 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाएंगे 11000 प्रवासी मजदूर, विदायी के समय मजदूरों को 14 दिन का राशन व 1000 रुपए दिया जाएगालखनऊ। विजय वर्माप्रदेश के विभिन्न राज्यों से लाए जा रहे मजदूरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर में मेहमानों जैसा स्वागत होगा। इनके खाने पीने व रहने का बेहतरीन इंतजाम किया गया है। 13 क्वारेंटाइन सेन्टर में लगभग 11000 मजदूरों के रुकने का इंतजाम किया गया है। 14 दिन क्वॉरेंटाइन के पूरा होने पर इनकी विदाई की जाएगी। विदायी के समय इन्हें 15 दिन का राशन दिया जाएगा। उनके बैंक खाते में एक एक हज़ार रुपये भी भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने 25 अप्रैल को दूसरे प्रदेशों व शहरों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का निर्देश किया था। इसके लिए जिला प्रशासन को नए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन ने 26 अप्रैल को एलडीए व नगर निगम की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं। इसमें आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षा करेगी। सभी सेंटर में खानपान, टॉयलेट, जलापूर्ति तथा बिजली के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। दिन में तीन तीन बार ट्वायलेट की सफाई होगी। सुबह शाम खाने के साथ नाश्ता भी मिलेगा। सेंटर में आने वाले मजदूरों का श्रम विभाग पंजीकरण भी करेगा। फिर इनके खातों में एक एक हज़ार रुपये भेजे जाएंगे। विदाई के समय मजदूरों को 15 दिन के राशन की पूरी किट भी दी जाएगी। ------------------यहां बनाए गए नए क्वॉरेंटाइन सेंटरक्वारेंटाइन सेन्टर का नाम मजदूरों की क्षमता सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार 800एमिटी यूनिवर्सिटी मल्हौर 650 अवध शिल्पग्राम अवध विहार 1000राधा स्वामी सत्संग भवन, मोहनलालगंज 2500गोल्डन ब्लॉसम फैजाबाद रोड 500अंबेडकर विश्वविद्यालय रायबरेली रोड 800सेंट मैरी स्कूल आशियाना 500एसआरडी सरोजिनी नगर 500पायनियर मांटेसरी विकासनगर 1000एक्जान मांटेसरी स्कूल कैंपबेल रोड 500सेंट जोसेफ स्कूल सीतापुर रोड 500बाबू युवराज सिंह फार्मेसी कॉलेज गोमती नगर विस्तार 500--------------;क्वारेंटाइन सेन्टर में काफी अच्छा इंतजाम किया गया है। इसमें प्रवासी मजदूरों को रखा जाएगा। इनके खाने व रहने की अच्छी व्यवस्था की गयी है। आने वाले मजूदरों का श्रम विभाग पंजीकरण कराएगा। खाते में एक हजार रुपए भेजा जाएगा। 15 दिन के राशन की किट दी जाएगी। कमलजीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता, एलडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें