Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRajnath Singh Discusses Lucknow Development and Upcoming Projects

इतना मानकर चलिए, जो मैं कहूंगा वह पूरा होगा: राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुजानपुरा के एकेडी स्कूल में लखनऊ के विकास पर चर्चा की। उन्होंने नए कार्यों के लिए लोगों के सुझाव लिए और कुछ परियोजनाओं में आ रही बाधाओं के बारे में बताया। राजनाथ सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Sep 2024 01:42 PM
share Share

रक्षामंत्री और सांसद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुजानपुरा स्थित एकेडी स्कूल में लखनऊ के विकास पर लखनऊ के लोगों के बीच चर्चा की। शहर में हुए विकास कार्यों पर बात की और नए कार्यों पर लोगों के सुझाव जानें। कुछ परियोजनाओं के रुकने की वजह भी बताई। संवाद में रक्षामंत्री ने कहा कि इतना मानकर चलिए कि जो मैं कहूंगा, वह पूरा होगा। इस दौरान सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि पारा में रेलवे क्रॉसिंग पर पुल स्वीकृत करा दिया। पैसा उपलब्ध हो गया। शिलान्यास भी हो गया, मशीनें खड़ी हैं लेकिन कुछ लोगों के कारण पुल निर्माण रुका हुआ है। कुछ लोग इस बात को लेकर प्रदर्शन करने लगे कि पुल से उनका घर छिप जाएगा। उन्होंने कहा कि पारा फ्लाईओवर बनेगा। विरोध करने वाले मान गए तो ठीक, नहीं माने तो भी बनेगा। अड़ंगा नहीं लगा होता तो अब तक निर्माण शुरू हो जाता। अवध चौराहे पर अंडरपास स्वीकृत हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें