Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPublic Interest Petition Filed Against Justice Yashwant Verma s Swearing-In at Allahabad High Court

जस्टिस यशवंत वर्मा को शपथ से रोकने के लिए जनहित याचिका

Lucknow News - लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई है कि मुख्य न्यायमूर्ति जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ न दिलाने का निर्देश दें। याचिका में कहा गया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
जस्टिस यशवंत वर्मा को शपथ से रोकने के लिए जनहित याचिका

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल करते हुए मांग की गई है कि मुख्य न्यायमूर्ति को निर्देश दिया जाए कि दिल्ली हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ न दिलाई जाए। फिलहाल याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है। याचिका विकास चतुर्वेदी की ओर से दाखिल की गई। उनके अधिवक्ता अशोक पांडेय की दलील है कि जिस जज को स्वयं सीजेआई ने कहा है कि उसे कैश स्कैंडल में जांच पूरी होने तक न्यायिक काम न दिया जाय, उसे बतौर जज शपथ कैसे दिलायी जा सकती है। याची ने केंद्र सरकार द्वारा गत 28 मार्च को जारी उस नेाटिफिकेशन को भी चुनौती दी है, जिसमें केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की उस संस्तुति को मान लिया था जिसमें जस्टिस वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित करने को कहा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें