छात्रा की मौत में हत्या के नहीं मिले साक्ष्य, आरोपित प्रेमी गिरफ्तार
Lucknow News - महानगर के भीखमपुर में एक छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित प्रेमी पवन के खिलाफ हत्या के साक्ष्य नहीं मिलने के कारण हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में बदल दिया। पवन को...

महानगर के भीखमपुर में छात्रा की मौत के मामले में महानगर पुलिस को आरोपित प्रेमी पवन के खिलाफ हत्या के साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तरमीम कर पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, दुष्कर्म की धारा अभी नहीं हटी है। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित पवन सीतापुर जनपद के सिधौली कस्बे में नरोत्तमनगर का रहने वाला है। उसे खाटू श्याम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह बैडमिंटन का कोच है। 30 मई को छात्रा का शव पवन के कमरे में पड़ा मिला था।
छात्रा के परिवारीजन ने पवन के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई थी। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और एसी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्रा की पीएम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों से राय ली गई, पर हत्या की पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बाद मुकदमे में लगी हत्या की धारा आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तरमीम कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।