PM Modi Appeals for Tree Plantation on World Environment Day आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा हैः योगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPM Modi Appeals for Tree Plantation on World Environment Day

आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा हैः योगी

Lucknow News - -'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 5 जून को विश्व पर्यावरण, आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा हैः योगी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा हैः योगी

-'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने की अपील -'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान

-मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर किया पोस्ट- 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान, हर भारतवासी को प्रकृति से अपने रिश्ते को प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करता है

-मां और वृक्ष के प्रति कृतज्ञता का यह अनुपम संगम प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व का जीवंत प्रमाण है

-2024 में यूपी ने लगाए थे 36.81 करोड़ पौधे

लखनऊ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस अभियान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में आगामी 5 जून 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।

भारतवासी को प्रकृति से रिश्ते प्रगाढ़ करने का अवसर देता है, यह अभियान

मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान हर भारतवासी को प्रकृति से अपने रिश्ते को प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर इस अभियान में जुड़ना, एक वृक्ष लगाना और उसे अपनी मां के चरणों में समर्पित करना पुण्य कार्य है।

मां जीवन व वृक्ष प्राणवायु देते हैं

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा कि मां जीवन देती हैं, वृक्ष प्राणवायु देते हैं। दोनों के प्रति कृतज्ञता का यह अनुपम संगम प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व का जीवंत प्रमाण है। आज 'नया भारत' पर्यावरण के क्षेत्र में भी दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा है।

2024 में यूपी ने लगाए थे 36.81 करोड़ पौधे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते आठ वर्ष में 204.92 करोड़ पौधरोपण किया है। वहीं इस वर्ष सीएम योगी के नेतृत्व में 36.81 करोड़ पौधरोपण किया गया। इस वर्ष भी इस अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।