Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPlacement Agency Dupes Youths of Rs 3 Lakh with Saudi Job Scam in Vibhutikhand

विदेश में नौकरी का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी ने तीन लाख हड़पे

विभूतिखंड में प्लेसमेंट एजेंसी ने नौ युवकों से सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने वीजा और टिकट के बदले रुपये लिए और फिर एजेंसी बंद कर भाग निकले। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 Aug 2024 01:01 PM
share Share

विभूतिखंड में प्लेसमेंट एजेंसी खोल कर जालसाजों ने नौ युवकों से करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपियों ने सऊदी अरब में नियुक्ति कराने का झांसा देकर रुपये लिए थे। मोहनलालगंज अतरौली निवासी फिदा हुसैन के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए विभूतिखंड-डी29 स्थित ट्रेवल जोन का पता चला था। इसके बाद वह फर्म के दफ्तर पहुंचे। एजेंसी के मैनेजर जावेद खान उर्फ फिरोज से मुलाकात हुई। जिसने बताया कि सउदी अरब में वह लोग नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। एजेंसी संचालक नासिर हुसैन की सऊदी अरब की कई कम्पनियों में पहचान भी है। यह दावा करते हुए वीजा और हवाई टिकट के बदले 90 हजार रुपये की मांग की गई। फिदा हुसैन ने दोस्त सरताज अली, अबरार अहमद, मो. जुनैद, इरशाद अली, रिजवान अहमद, जाकिर अली, रिजवान और झब्बन अली के साथ मिल कर करीब तीन लाख 15 हजार रुपये दिए थे। पर, किसी को भी सउदी नहीं भेजा गया। वहीं, रुपये ऐंठने के बाद आरोपी एजेंसी बंद कर भाग निकले। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि फिदा हुसैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें