Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNMOPS Plans Nationwide Movement Against New Pension Schemes From August 29

यूपीएस के खिलाफ, ओपीएस की मांग को लेकर अभियान आज से

नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने 29 अगस्त से पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 28 Aug 2024 06:51 PM
share Share

नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन हुई बैठक में 29 अगस्त से आंदोलन चलाने पर सहमति जताई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने कहा कि ओपीएस से कम कुछ स्वीकार नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए नए सिरे से अभियान चलाने का फैसला लिया गया। इसके खिलाफ 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा। एक्स पर हैश टैग नो एनपीएस, नो यूपीएस ओनली ओपीएस पोस्ट किया जाएगा। अभी तक न्यू पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही थी। अब नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध शुरू हो रहा है। इस सिलसिले में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करे, क्योंकि देश का शिक्षक व कर्मचारी यूपीएस से सहमत नही है। एनपीएस से भी खराब यूपीएस है। ऐसे शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। पूरी जिंदगी की 10 प्रतिशत की कमाई उसका काट करके वापस भी नहीं किया जा रहा है।

पुरानी पेंशन सुरक्षा की मजबूत कड़ी

पुरानी पेंशन सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी है और असल में सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन से ही संभव है। ऐसे में प्रधानमंत्री से पुन: मांग की गई है कि पुरानी पेंशन बहाल करें। राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने कहा कि पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ी जा रही है। इसका आगाज इसी संगठन ने किया और अंजाम तक भी हम पहुंचाएंगे। बैठक में एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण अमरीक सिंह, वी.शांताराम, सुखजीत सिंह, परमानंद डेहरिया, विजेंद्र धारीवाल, इ. मुकेश रतूड़ी, शशिभूषण, कोजाराम सियाग, जगदीश यादव, डॉ. नीरज पति त्रिपाठी, विजय मल्ल, प्रेम कुमार, अभिनव सिंह राजपूत, डॉ. राजेश कुमार सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

छह चरणों में सिलसिलेवार आंदोलन की रणनीति तैयार

1-29 अगस्त को अखिल भारतीय कम्पेन टि्वटर हैंडल एक्स पर नो एनपीएस, नो यूपीएस पोस्ट करेंगे

2-एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ 2 से 6 सितंबतर तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे

3-15 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आयोजित करके आंदोलन को धार देंगे

4-26 सितंबर सभी जिला मुख्यालयों पर एनपीएस, यूपीएस के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन की तैयारी

5-पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर अक्तूबर माह में ओपीएस को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन

6-ओपीएस पर नवंबर-दिसंबर में संसद भवन दिल्ली का घेराव करने को लेकर योजना बनाई जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें