Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNationwide Meeting Called on September 15 for Old Pension Scheme Restoration

पुरानी पेंशन बहाली पर मांग पर 15 को दिल्ली में बैठक

लखनऊ में एनएमओपीएस की ऑनलाइन बैठक में 15 सितंबर को पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर चर्चा होगी। कर्मचारियों और शिक्षकों में एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ गुस्सा है। अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Sep 2024 02:21 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में लिये गए देशव्यापी निर्णय के तहत 15 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि एनपीएस और यूपीएस को लेकर देशभर के कर्मचारियों और शिक्षकों में भारी गुस्सा है, इसलिए संघर्ष के आगामी कार्यक्रम तय करना जरूरी है।

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि 29 अगस्त से ओपीएस बहाली को लेकर अखिल भारतीय अभियान की शुरूआत हो गई है। इसी क्रम में दो से छह सितंबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षक और कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस अभियान में एकजुटता बढ़ी है। सरकार से हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग देश भर के शिक्षक व कर्मचारी ने की है। क्योंकि बीते दिनों सरकार की ओर जो यूपीएस को मंजूरी दी गई है, उससे कर्मचारी और शिक्षक सहमत नही है। इसलिए प्रधानमंत्री से मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल करें। पूरे देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहा है। इसका आगाज इसी संगठन ने किया और अंजाम तक भी हम पहुंचाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें