Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMunicipality Removes Rainwater from Streets near Dula Mata Temple in Mohanlalganj

गौरा में सड़क पर आया तालाब का पानी, पम्प से निकाला

नगर पंचायत मोहनलालगंज ने दूला माता मंदिर के पास भरे बारिश के गंदे पानी को पम्प सेट लगाकर गुरुवार को निकलवा दिया। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद जल निकासी के आदेश दिए गए थे। समस्या के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 Aug 2024 03:49 PM
share Share

मोहनलालगंज। संवाददाता नगर पंचायत मोहनलालगंज के गौरा में दूला माता मंदिर के आसपास सड़क पर भरे बारिश के गंदे पानी को नगर पंचायत की टीम ने पम्प सेट लगाकर गुरुवार को निकलवा दिया। ग्रामीण सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूरे मामले की शिकायत डीएम से भी कर चुके हैं।

नगर पंचायत के गौरा में दूला माता मंदिर के पास बने तालाब में पानी भर जाने के बाद जरा सी बारिश में सड़कों तक आ जाता है। ऐसे में लोग गंदे पानी से गुजरने के लिए मजबूर होते हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सूर्य पाल गंगवार से शिकायत की थी जिस पर डीएम ने जल निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को बारिश से एक बार फिर जलभराव हो गया था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने बताया कि वहां बने मकान सड़क से काफी नीचे बने हुए है। इसलिए जलभराव हो जाता है। बारिश से होने वाले जलभराव को पम्पिंग सेट से निकलवा दिया जाता है। समस्या के सम्पूर्ण निराकरण के लिए इंजीनियरों की टीम से सर्वे करवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें