एलयू में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर मंथन आज
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव: सुशासन हेतु एक पहल' विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह संगोष्ठी शनिवार से डीपीए सभागार में शुरू होगी। इसमें...
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग की अटल सुशासन पीठ के तहत दो दिवसीय एक राष्ट्र, एक चुनाव: सुशासन हेतु एक पहल विषयक संगोष्ठी होगी। डीपीए सभागार में शनिवार से संगोष्ठी की शुरूआत होगी। विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रो. नंद लाल भारती ने बताया कि संगोष्ठी के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू होंगे। सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बलराज चौहान होंगे। संगोष्ठी में देश के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शोध छात्र समेत अन्य गणमान्य एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर मंथन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।