Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Graduation Ceremony 106 306 Degrees to be Awarded Live on YouTube

एलयू का दीक्षांत आज, 198 को मिलेंगे पदक

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को आयोजित होगा। इसमें 106306 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। मुख्य अतिथि डॉ. विजय पांडुरंग भटकर और अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 15 Sep 2024 02:56 PM
share Share

-विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के 106306 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री -विश्वविद्यालय परिसर में बनाया गया भव्य पंडाल, यूट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर सोमवार को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां पिछले एक सप्ताह से चल रहीं हैं। मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉ. विजय पांडुरंग भटकर तथा अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में 198 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदक तथा 10,6306 को डिग्री दी जाएगी। डिग्री पाने वालों में संबद्ध कॉलेजों के भी विद्यार्थी शामिल हैं। रविवार को विश्वविद्यालय ने डिग्री और पदकों की संख्या जारी की है। परिसर के कला प्रांगण में समारोह के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा चुका है। करीब 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मेधावी विद्यार्थियों, उपाधिधारकों और विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यूट्यूब पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

दीक्षांत में ड्रेस कोड भी लागू

दीक्षांत समारोह में सभी के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। पुरुष शिक्षक, अधिकारी, प्राधिकारी सदस्य बंद गले का काला कोट-पैन्ट, काला जूता और महिला शिक्षिक, अधिकारी, प्राधिकारी गोल्डेन बॉर्डर सहित क्रीम सिल्क साड़ी, क्रीम ब्लाउज व काला जूता पहनना होगा। छात्राएं साड़ी तथा छात्र कुर्ता-पैजामा पहनेंगे।

विद्यार्थियों की डिग्री डिजी लॉकर में अपलोड

परीत्रा निंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 3,40,351 विद्यार्थियों की एबीसी आईडी बन चुकी है। इनकी डिग्री डिजी लॉकर पर अपलोड कर दी गई है। सोमवार को आयोजित दीक्षांत में लखनऊ और संबद्ध हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और सीतापुर के कॉलेजों के 106306 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

सत्र 2023-24 में दी जाने वाली डिग्री का ब्योरा

कुल डिग्री 106306 छात्राएं 62111 छात्र 44195

एलयू कैंपस: (पीएचडी समेत) 74049 छात्राएं 3418 छात्र 3631

एलयू (न्यू कैंपस) 36877 छात्राएं 23122 छात्र 13745

हरदोई 19039 छात्राएं 8753 छात्र 10286

लखीमपुर खीरी 13019 छात्राएं 8059 छात्र 4970

रायबरेली 15171 छात्राएं 9351 छात्र 5820

सीतापुर 15151 छात्राएं 9445 छात्र 5706

इन रास्तों से जाएंगे अतिथि और आयोजक

विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए रूट प्लान जारी किया है। प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के मुताबिक सबके लिए अलग गेट से एंट्री तय की है। विद्यार्थी और आमंत्रित सदस्यों को आमंत्रण पत्र देखकर ही जाने दिया जाएगा। गेट नंबर दो से कार्य परिषद सदस्य, विशिष्ट, अति विशिष्ट, मंत्रियो, अफसरों, पुसिस. गेट नंबर तीन विवेकानंद द्वार से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक, अधिकारियों, कर्मचारियों, पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। हिन्दी विभाग के समीप बरामदे से शिक्षकों, संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यो, प्रबंधकों, कर्मचारी तथा भौतिक विज्ञान एवं हिन्दी विभाग के बीच स्थित पंडाल में विद्यार्थियों, पदकधारकों, उनके अभिभावक पंडाल में दाखिल होंगे। भाऊराव देवरस द्वार से प्रशानिक भ‌वन के कर्मचारियों, लेखा विभाग के कर्मचारी दाखिल होंगेष कला संकाय भवन के पश्चमी भाग स्थित इतिहास विभाग के बरामदे का रास्ता बंद रहेगा। वीआईपी वाहनों की पार्किंग खेल मैदान में होगी। पंडाल में बैठने के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें