Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Forms Committee for Digital Education Under Dr Kiran Lata

मूक और स्वयं के लिए ऑनलाइन कोर्स और कंटेंट बनाएगा एलयू

- डॉ. किरण लता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 02:21 PM
share Share

- डॉ. किरण लता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति मूक यानी मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स और राष्ट्रीय मंच स्वयं के लिए ऑनलाइन कोर्स और पाठ्यचर्या का निर्माण करेगी। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर शिक्षाशास्त्र की डॉ. किरण लता डंगवाल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें लाइब्रेरी साइंस के डॉ. प्रवीश प्रकाश, सांख्यिकी से डॉ. शांभवी मिश्रा, वाणिज्य से डॉ. ऋषिकांत और विधि से डॉ. भावना को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि यह समिति ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के निर्माण में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों को मदद करेगी। उन्हें स्वयं और मूक के निर्देशों, मानदंडों के बारे में बतलाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें