Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Announces Physical Reporting for UPTEC Counseling 2024 Allotments

एलयू में बीटेक और एमसीए की फिजिकल रिपोर्टिंग रविवार को भी होगी

- चार सितंबर तक फिजिकल रिपोर्टिंग का आयोजन किया जाएगा लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Aug 2024 03:12 PM
share Share

- चार सितंबर तक फिजिकल रिपोर्टिंग का आयोजन किया जाएगा लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के जरिए बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रम में अलॉटमेंट वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग चार सितम्बर तक होगी। अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग रविवार को भी होगी।

एलयू में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय मे बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की शुरुआत 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2024 के जरिए बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रम में जिन अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट की गई हैं, वह फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए चार सितंबर तक अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में रिपोर्ट कर सकते हैं। एक सितम्बर को भी अभ्यर्थी फिजिकल रिपोर्टिंग कर सकेंगे। अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय खुला रहेगा। रिपोर्टिंग के समय आवश्यक दस्तावेज की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

एमबीए और एमटीटीएम का दूसरा आवंटन जारी

एलयू ने शैक्षिक सत्र 2024-25 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमबीए और एटीटीएम पाठ्यक्रम में सीटों का दूसरा अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि अभ्यर्थियों की चॉइस फिलिंग के आधार पर अलॉटमेंट किया गया है। विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए सीटों का आवंटन देख सकते हैं। ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फीस एक सितम्बर की रात 12 बजे तक भर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें