Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Student Selected for World Junior Soft Tennis Championship in China

खेल: चीन में देश के लिए खेलेंगी एलयू की सासा

लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा सासा कटियार को चीन में होने वाली चौथी विश्व जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। वह अंडर-18 वर्ग में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी। सासा ने राष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 02:51 PM
share Share

- एक से सात नवंबर तक आयोजित होने वाली टेनिस चैंपियनशिप के लिए चुनी गईं लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ ‌विश्वविद्यालय की छात्रा को चीन में होने वाली चौथी विश्व जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। चीन के जिंगशान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में वह भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सासा कटियार अंडर-18 बालिका वर्ग में खेलेंगी। छात्रा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। साथ ही 2022 राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सब को चौंकाया था। टेनिस कोर्ट पर अपनी उपलब्धियों के अलावा सासा एक राज्य स्तरीय तैराक भी हैं। भारतीय टीम में उनके साथ ओम यादव, तनुश्री पांडेय, जूया अजीज और प्रणव मिश्रा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें