ब्रजेश पाठक पर टिप्पणी मामले में अखिलेश यादव को लीगल नोटिस
Lucknow News - - 15 दिन में माफी न मांगने पर मानहानि का मुकदमा होगा दायर लखनऊ,

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लीगल नोटिस भेजा गया है। ब्रजेश पाठक के वकील और यूपी बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने अखिलेश के अतिरिक्त सपा के प्रदेश अध्यक्ष और सपा के मीडिया सेल को भी नोटिस भेजा गया है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 17 मई को ब्रजेश पाठक के संदर्भ में की गई टिप्पणी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इससे ब्रजेश पाठक के अलावा उनके परिवारीजन आहत हैं। इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अधिवक्ता ने कहा है कि अगर नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अखिलेश यादव सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट नहीं करवाते हैं, सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं, पोस्ट करने के जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं करते हैं और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने के एवज में मुआवजा नहीं देते हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।