Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLeftist Workers March Against Israel-Palestine War Urge Modi Government to Act

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के खिलाफ वामदलों का मार्च

लखनऊ, संवाददाता। इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के खिलाफ वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 Oct 2024 06:48 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के खिलाफ वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को परिवर्तन चौक से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। मोदी सरकार से युद्ध रोकने के लिए प्रयास तेज करने की अपील की। वहीं राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इससे पहले सीपीआई (माले) के जिला प्रभारी रामेश सिंह सेंगर और सीपीएम नेता प्रवीण सिंह के नेतृत्व में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने युद्ध नहीं शांति चाहिए व इजरायल-अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिवर्तन चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभा में सीपीआई नेता रमेश सिंह ने कहा कि अमरिका की शह पर इजरायल सारे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए फिलिस्तीनी जनता का नरसंहार कर रहा है। उन्होंने मोदी सरकार से तुरन्त युद्ध रोकने के पक्ष में प्रयास तेज करने और इजरायल को किसी भी तरह की मदद न देने की मांग की। इस मौके पर ऐपवा की कमला गौतम, एडवा की वंदना राय, एक्टू के जिला सचिव कुमार मधुसूदन मगन, इनौस के राजीव गुप्ता, केके चतुर्वेदी, जेबी यादव, कैमरुन निशा, माया, चन्द्रा, नीरज कनौजिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें