Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA s Mohan Road Project Faces Farmers Resistance Over Land Acquisition

किसानों ने रुकवाया मोहान रोड का काम

एलडीए की बहु प्रतीक्षित मोहान रोड योजना फिर फंसती नजर आ रही है। किसान मुआवजे में असंतोष के कारण जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। एलडीए लगातार वार्ता कर रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Sep 2024 03:36 PM
share Share

एलडीए की बहु प्रतीक्षित मोहान रोड योजना फिर फंसती नजर आ रही है। क्योंकि यहां जमीनों पर कब्जे का काम किसानों ने रुकवा दिया है। वह एलडीए को जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। किसानों ने योजना में डेरा डाल दिया है। एलडीए के अफसरों ने किसानों के साथ बैठक की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। एलडीए लगातार वार्ता कर रहा है। एलडीए ने अपनी मोहान रोड योजना को दिवाली पर लांच करने की तैयारी कर रखी है। प्राधिकरण ने यहां के कलिया खेड़ा तथा प्यारेपुर गांव की 785 एकड़ जमीन अधिग्रहित की है। कलिया खेड़ा को पहले मुआवजा दिया जा चुका है। प्यारेपुर का मुआवजा कम था। जिसे बोर्ड की मंजूरी के बाद बढ़ाया गया। अब दोनों गांवों की जमीनों का मुआवजा एक समान कर दिया गया है। लेकिन कलिया खेड़ा के किसान और ज्यादा मुआवजे की मांग शुरू कर दी है। इसको लेकर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया है। वह एलडीए को जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। किसानों को कुछ प्रापर्टी डीलर भी उकसा रहे हैं। इसी वजह से वह मुआवजा लेने के बावजूद कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। एलडीए यहां बाउण्ड्रीवाल बनवा रहा था। जिसे किसानों ने रुकवा दिया।

---------------------------

कोर्ट

किसानों के विरोध करने की जानकारी के बाद मौके पर गया था। किसानों के साथ वार्ता की गई है। जल्दी ही समझौता हो जाएगा। किसानों को नियमानुसार कई वर्ष पहले मुआवजा दिया जा चुका है। जमीन एलडीए ने अधिग्रहित कर रखी है। योजना दिवाली तक लांच की जाएगी।

विवेक श्रीवास्तव, सचिव, एलडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें