Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊJob Appointments for Deceased Dependents in Lucknow Development Authority Amid Controversy

एलडीए में तीन मृतक आश्रितों को नौकरी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर तीन मृतक आश्रितों को नौकरी दी गई। कर्तव्य यादव और हर्षिता पाण्डेय को कनिष्ठ लिपिक और मोनिका वाल्मीकि को अनुचर के पद पर नियुक्त किया गया। हालांकि, अंसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 Oct 2024 08:37 PM
share Share

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को तीन मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने इनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि कर्तव्य यादव एवं हर्षिता पाण्डेय को कनिष्ठ लिपिक व मोनिका वाल्मीकि को अनुचर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उधर, अंसार अहमद का आरोप है कि अर्ताएं पूरी करने के बावजूद उन्हें मृतक आश्रित कोटे की नौकरी नहीं दी जा रही है। बताया कि उनके पिता निसार अहमद एलडीए में विद्युत यांत्रिक हाटमिक्स प्लांट पर तैनात थे। उनकी मौत 12 जून 2007 को हैदर कैनाल प्रेरणा स्थल पर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में हो गई थी। बताया कि अभी तक न तो उन्हें मुआवजा मिला और न ही मृतक आश्रित कोटे से नौकरी ही दी गई। उन्होंने एलडीए वीसी को पत्र भेज मृतक आश्रित कोटे से नौकरी देने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें