यूपी में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव लड़ेगा जदयू
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड ने यूपी में अगले वलरष होने वाले पंचायत चुनाव

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता दल यूनाइटेड ने यूपी में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय किया है। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश में 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती से भाग लेने का निर्णय किया गया। इस दौरान वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिलेवार सीटों को चिन्हित कर वहां पर सदस्यता अभियान चलाने तथा बूथ स्तर पर गहनता से कार्य करने का भी निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की। बैठक में पार्टी के मंडल संयोजक ,सह संयोजक ,प्रदेश प्रवक्ता, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं संयोजक सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पटना जाएगा जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रीय करने के लिए दिशा निर्देश लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।