Investigation Launched into Water Tank Collapse in Lakhimpur During Testing लखीमपुरखीरी में टंकी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestigation Launched into Water Tank Collapse in Lakhimpur During Testing

लखीमपुरखीरी में टंकी

Lucknow News - लखीमपुर में टंकी गिरने की जांच करेगी टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी - टंकी निर्माण में इस्तेमाल सामग्री

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुरखीरी में टंकी

लखनऊ, विशेष संवादादता

टेस्टिंग के दौरान लखीमपुर में पानी की टंकी गिरने के मामले की जांच राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कराएगा। सोमवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्थता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने इस मामले की जांच टीएसी (टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी) से कराने के निर्देश दिए। इस टीम में चीफ इंजिनियर स्तर के तीन अधिकारी होंगे, जो जांच करेंगे कि आखिर किन कारणों ने टंकी टेस्टिंग के दौरान गिरी थी।

अधिशासी अभियंता, एई, टीपीआई व कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस

टंकी गिरने के मामले में टीएसी जांच के साथ-साथ संबंधित अधिशासी अभियंता, असिस्टेंट इंजिनियर, टीपीआई और कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। इन सभी को एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देना है। इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है। टंकी बनाने में इस्तेमाल हुए मेटेरियल की जांच आईआईटी कानपुर करेगा। इसके लिए मेटेरियल का सैंपल आईआईटी कानपुर भेज दिया गया है।

कुछ दिन पहले ही लखीमपुर में टेस्टिंग के दौरान पानी की टंकी गिर गई थी। टेस्टिंग के दौरान टंकी को पूरा भर के टेस्ट किया जाता है। इस दौरान जमीन में वाइब्रेटर का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे भूकंप या किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में टंकी झेलने में सक्षम है कि नहीं। इसकी जांच हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।