Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIndian Air Force Introduces C-295 Full Motion Simulator for Pilot Training

पायलट को सिम्युलेटर प्रशिक्षण देकर उड़ान के घंटे बचाएंगे

लखनऊ में वायुसेना ने पायलटों के लिए सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन किया। यह सिम्युलेटर टैक्टिकल मिशनों में पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में मदद करेगा। इससे उड़ान के घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 Nov 2024 06:16 PM
share Share

लखनऊ। वायुसेना में तैनात पायलटों को सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देकर उड़ान के घंटे बचाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में वायुसेना स्टेशन आगरा में सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने किया। सिम्युलेटर टैक्टिकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी और आपदा राहत आदि जैसे मिशनों को सफल बनाने में सक्षम बनाता है। मध्य कमान के प्रवक्ता शान्तनु सिंह ने बताया कि पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में अपने कौशल को अनुमति देगा, जिससे सैन्य अभियानों की समग्र उड़ान सुरक्षा में वृद्धि होगी। पायलट के प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सिम्युलेटर में किया जा सकता है जिससे विमान पर उड़ान के घंटे बचाए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें