पायलट को सिम्युलेटर प्रशिक्षण देकर उड़ान के घंटे बचाएंगे
लखनऊ में वायुसेना ने पायलटों के लिए सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन किया। यह सिम्युलेटर टैक्टिकल मिशनों में पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में मदद करेगा। इससे उड़ान के घंटे...
लखनऊ। वायुसेना में तैनात पायलटों को सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देकर उड़ान के घंटे बचाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में वायुसेना स्टेशन आगरा में सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने किया। सिम्युलेटर टैक्टिकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी और आपदा राहत आदि जैसे मिशनों को सफल बनाने में सक्षम बनाता है। मध्य कमान के प्रवक्ता शान्तनु सिंह ने बताया कि पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में अपने कौशल को अनुमति देगा, जिससे सैन्य अभियानों की समग्र उड़ान सुरक्षा में वृद्धि होगी। पायलट के प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सिम्युलेटर में किया जा सकता है जिससे विमान पर उड़ान के घंटे बचाए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।