कॉम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माण सील
काकोरी क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चार अवैध निर्माणों को सील कर दिया। ये निर्माण आगरा एक्सप्रेस-वे और मोहान रोड पर किए जा रहे थे, जिन्हें बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाया गया था। कोर्ट के आदेश...
काकोरी क्षेत्र में सोमवार को व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स व गोदाम सहित चार अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्जन जोन-3 की टीम ने की। प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि चन्द्र यादव व अन्य काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे पर 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम व स्टोर रूम का निर्माण करा रहे थे। प्रांजल मिश्रा व अन्य काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे के बाएं किनारे पर 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवा रहे थे। हरिराम, सचिन कुमार व अन्य काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में लगभग 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण करवा रहे थे। राजेश गुप्ता व अन्य काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-थर में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान व गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण करा रहे थे। यह सभी निर्माण प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही कराए जा रहे थे। वंदना पाण्डेय ने बताया कि उक्त चारों निर्माण कार्यों के विरूद्ध कोर्ट ने सीलिंग के आदेश पारित किए थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता संजय शुक्ला व एसके सिंह ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।