Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIllegal Construction of Ro-Houses in Bijnor LDA Seals Project After Violations

एलडीए ने सील किया रो-हाउस, बिल्डरों ने कर डाला निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिजनौर में वेस्ट साइड रो-हाउस का निर्माण बिना नक्शा पास कराए रोक दिया। सील तोड़ने और निर्माण जारी रखने के कारण बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अवर अभियंता प्रमोद कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 12:53 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बगैर बिजनौर में वेस्ट साइड रो-हाउस का निर्माण बिल्डरों ने शुरू कर दिया। नियम विरुद्ध निर्माण की जानकारी मिलने पर एलडीए ने प्रोजेक्ट को बंद कराते हुए सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद भी बिल्डरों का दुस्साहस कम नहीं हुआ। सील तोड़ कर दोबारा से रो-हाउस का निर्माण कार्य कराया जाने लगा। इस आधार पर एलडीए के प्रर्वतन जोन-2 के अवर अभियंता ने बिजनौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

सील तोड़ने के साथ बोर्ड उखाड़ कर फेंका

अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाण्डेय के मुताबिक वर्ष 2023 में बिजनौर रो-हाउस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला। जांच के दौरान जानकारी हुई की एलडीए से मानचित्र पास नहीं कराया गया है। बिल्डर राधेश्याम ओझा को नोटिस भी दी गई। इसके बाद तीन फरवरी 2024 में रो-हाउस को सील किया गया। प्राधिकरण की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया था। आरोप है कि बिल्डर ने अवकाश के दिनों में रो-हाउस पूरा करने का काम कराया। फिर सील तोड़ते हुए बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया। जानकारी होने पर अवर अभियंता ने निरीक्षण किया। जांच में सील तोड़े जाने कर निर्माण कार्य कराए जाने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर अवर अभियंता ने बिजनौर कोतवाली में राधे श्याम ओझा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें