Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHeavy Traffic Jam on Raebareli Road Due to Pilgrims Returning from Prayagraj Kumbh

महाकुंभ से लौटने की उमड़ी भीड़, दखिना टोल पर भीषण जाम:: फोटो

Lucknow News - प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण रायबरेली रोड पर दखिना टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया। सुबह से देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। रोडवेज बसों और निजी वाहनों से आने वाले लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 16 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौटने की उमड़ी भीड़, दखिना टोल पर भीषण जाम:: फोटो

प्रयागराज महाकुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण रविवार को फिर रायबरेली रोड स्थित दखिना टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया। सुबह से देर रात तक वाहनों की लंबी कतार रही। इससे रोडवेज बस, निजी वाहनों से आने वाले लोग काफी परेशान हो गये। कुछ लोगों ने ट्रैफिक और एनएचएआई के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके बाद टोल कर्मियों ने दिनभर में 15 बार टोल फ्री किया। इसके बावजूद देर रात तक यातायात सामान्य नहीं हो सका। क्योंकि निगोहां, मोहनलालगंज, पीजीआई के पास भीषण जाम लगा रहा। टोल मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि दिनभर में करीब 15 बार प्रयागराज से लौट रहे वाहनो की संख्या बढ़ने से जाम बढ़ गया। इससे रुक-रुककर टू लेन फ्री किया गया।

बसों में उमड़ी भारी भीड़, 400 बसें रवाना

आलमबाग बस अड्डे से रविवार सुबह पांच बजे तक करीब 400 बसों से यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया। इसके बावजूद बसों में यात्री ठूंस-ठूंसकर भरे थे। इस दौरान कई बसों में कंडक्टर को खड़े होने की जगह नहीं मिल सकी। महिलाओं, बुजुर्गों को बैठाने के लिए रोडवेज कर्मी लगातार अपील करते रहे। वहीं लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की सुबह 400 बसों से श्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया। वहीं रविवार शाम छह बजे से यात्रियों को वापस लाने के लिए खाली बसें प्रयागराज भेजी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें