Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHealth Department Investigates Patient Death After Kidney Removal at Asian Hospital Thakurganj

एशियन हॉस्पिटल को नोटिस, इलाज से संबंधी दस्तावेज तलब

ठाकुरगंज के एशियन हॉस्पिटल में किडनी निकालने के दौरान मरीज की मौत का मामला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। सीएमओ ने जांच कमेटी बनाई है और अस्पताल संचालक को नोटिस भेजा है। परिजनों ने लापरवाही का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 03:17 PM
share Share

ठाकुरगंज के एशियन हॉस्पिटल में मरीज की किडनी निकालने के बाद मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। सीएमओ की ओर से एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर इलाज संबंधी दस्तावेज तलब किए गए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारीजनों से शिकायती पत्र भी मांगा गया है। ठाकुरगंज के एशियन हॉस्पिटल में हरदोई के भरावन निवासी सतीश (38) का किडनी स्टोन का इलाज होना था। मरीज की दूसरी किडनी पहले से खराब हो चुकी थी। ऑपरेशन के दौरान मरीज की रविवार देर रात मौत हो गई। परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। साथ ही ठाकुरगंज पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले में सीएमओ की ओर से एशियन अस्पताल के संचालक डॉ. एसएन सोनकर को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। अस्पताल संचालक को नोटिस देकर मरीज के इलाज संबंधी दस्तावेज तलब किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मरीज के इलाज से संबंधित दस्तावेजों की जांच, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में सर्जन की लापरवाही मिलने पर डॉक्टर की प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाए जाने की संस्तुति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें