Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHackathon for Medical Device Development at Lohia Institute with IIT Kanpur and IET Lucknow

डॉक्टर-इंजीनियर मिलकर तैयार करेंगे चिकित्सीय उपकरण

Lucknow News - लोहिया संस्थान में 31 जनवरी से 1 फरवरी तक डॉक्टरों और इंजीनियरों का दो दिवसीय हैकाथॉन आयोजित होगा। इसका उद्देश्य चिकित्सीय उपकरणों को बेहतर बनाने में डॉक्टरों की मदद करना है। डॉक्टरों की समस्याओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 28 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर-इंजीनियर मिलकर तैयार करेंगे चिकित्सीय उपकरण

-लोहिया, आईआईटी व इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से हैकाथॉन होगा -जरूरत के हिसाब से बेहतर उपकरण तैयार करने में मिलेगी मदद

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

लोहिया संस्थान के डॉक्टर कानपुर आईआईटी व लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से चिकित्सीय उपकरण तैयार करने में मदद करेंगे। लोहिया के डॉक्टर उपकरणों के चलाने में आ रही अड़चन इंजीनियर को बताएंगे। जिसे इंजीनियर तकनीक से दूर करने का प्रयास करेंगे।

लोहिया संस्थान में डॉक्टर व इंजीनियरों का दो दिवसीय हैकाथॉन कार्यक्रम होगा। इसका मकसद डॉक्टरों को चिकित्सीय उपकरण विकसित करने में सक्षम बनाना है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि ऑपरेशन व जांच में तमाम तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बहुत सी मशीनों को चलाने में डॉक्टरों को अड़चन आ महसूस हो सकती है। इसका फर्क मरीज के इलाज पर पड़ सकता है। डॉक्टर की सहूलियत व मरीज के हित में उपकरणों की डिजाइन तैयार करने में इंजीनियर मदद करेंगे। इसके लिए लोहिया में 31 जनवरी से पहली फरवरी के बीच हैकाथॉन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया लोहिया के डॉक्टर, कानपुर आईआईटी व आईईटी लखनऊ के साथ करार किया गया है। इसके तहत पहली बार संस्थान में हैकाथॉन प्रतियोगिता होने जा रही है। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से एक फरवरी के बीच आयोजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें