सीएचसी आने वाली गर्भवती को अब हर बार मिलेगा नाश्ता
Lucknow News - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को हर माह चार बार सीएचसी पर नाश्ता दिया जाएगा। पहले केवल एक बार नाश्ता दिया जाता था। एनएचएम ने सभी केंद्रों पर नाश्ते की व्यवस्था के लिए दो...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर आने वाली गर्भवती को अब हर बार नाश्ता स्वास्थ्य विभाग देगा। पहले माह में एक ही बार नाश्ता दिया जाता रहा है। अब माह में लगने वाले चारों सत्र में नाश्ता मिलेगा। इसका आदेश एनएचएम ने जारी किया है। सीएमओ ने सभी केंद्र प्रभारियों को इसका सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। एनएचएम के जरिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। हर माह की एक, नौ, 16 व 24 तारीख को सीएचसी पर सत्र का आयोजन होता है। सत्र पर मौजूद डॉक्टर के परामर्श पर गर्भवतियों की अल्ट्रासाउंड जांच कराई जाती है।
उनको योजना में शामिल निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच कराने के लिए भेजा जाता हैं। अफसरों का कहना है कि हर सत्र में काफी संख्या में गर्भवतियां बुलाई जाती हैं। इनके लिए एनएचएम ने नाश्ते की व्यवस्था की है। अब चारों सत्र में नाश्ता दिया जाएगा। एनएचएम ने हर सत्र के लिए दो हजार रुपये का आवंटन किया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने इसकी पुष्टि की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।