Facebook Live Training for 15 36 600 Sugarcane Farmers in Uttar Pradesh फेसबुक लाइव के माध्यम से 9 लाख से अधिक गन्ना किसान प्रशिक्षित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFacebook Live Training for 15 36 600 Sugarcane Farmers in Uttar Pradesh

फेसबुक लाइव के माध्यम से 9 लाख से अधिक गन्ना किसान प्रशिक्षित

Lucknow News - -15,36,600 गन्ना किसानों तक है फेसबुक लाइव प्रशिक्षण की पहुंच -गन्ने की खेती से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
फेसबुक लाइव के माध्यम से 9 लाख से अधिक गन्ना किसान प्रशिक्षित

-15,36,600 गन्ना किसानों तक है फेसबुक लाइव प्रशिक्षण की पहुंच -गन्ने की खेती से संबंधित विभिन्न विषयों पर किया जाता है फेसबुक लाइव

-उप्र गन्ना विकास परिषद फरवरी 2024 से करा रहा प्रशिक्षण

-गन्ना कृषि शोध संस्थानों में 19,039 किसानों ने प्राप्त किया है प्रशिक्षण

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गन्ना विकास परिषद गन्ना किसानों को आधुनिक तकनीकी से परिचित करवाने के लिए एक ओर शोध संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर चला रहा है। साथ ही फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण देने के साथ-साथ गन्ना किसानों की समस्याओं का भी त्वरित हल प्रदान किया जा रहा है। फेकबुक लाइव से करीब 9 लाख गन्ना किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना विकास परिषद ये प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी, 2024 से चला रहा है। एक वर्ष में फेसबुक लाइव प्रशिक्षण की पहुंच 15,36,600 गन्ना किसानों तक हो चुकी है जबकि टोटल व्यू 9,10,342 हैं, जिन्होंने सक्रिय तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लिया है। गन्ना विकास परिषद ने अब तक 18 फेसबुक लाइव कार्यक्रम चलाए हैं। फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने से इसकी पहुंच कम समय में अधिक गन्ना किसानों तक प्रत्यक्ष रूप संभव से हो रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसान भी प्राप्त कर रहे हैं।

गन्ना कृषि शोध संस्थानों में चलाये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर

उप्र गन्ना विकास परिषद गन्ना विकास परिषद मुजफ्फरनगर , शाहजहांपुर और सेवरही संस्थानों में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। इन गन्ना कृषि शोध संस्थानों में भी अब तक 19,039 किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही मेरठ, रामपुर, लखीमपुर, बरेली, हरदोई, पीलीभीत के साथ नेपाल में भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों के साथ कृषि की आधुनिक तकनीकों से परिचित करवाना है।

साथ ही गन्ना किसानों को न‌ केवल गन्ना की खेती बल्कि मूल्य भुगतान, बीज की उपलब्धता जैसी समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश गन्ने के उत्पादन और उत्पादकता में नंबर वन होने के साथ चीनी उत्पादन में भी देश में सबसे आगे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।