Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEPS-95 Committee Urges Finance Minister to Increase Pension to 7500 for Senior Citizens

वित्त मंत्री से मिल न्यूनतम पेंशन 7500 रु महीना पेंशन और डीए की मांग

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने केंद्रीय वित्त मंत्रीमDemand for minimum pension of Rs 7500 per month and DA from Finan

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, विशेष संवाददाता

ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि आगामी बजट में ईपीएस-95 की न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़कर 7500 रुपये महीना और महंगाई भत्ते का प्रावधान कर वृद्ध पेंशनर्स के साथ न्याय करें। शुक्रवार को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा ने बताया कि कमांडर राउत ने वित्त मंत्री को बताया कि पिछली बार की मुलाकात में समिति की ओर से पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में तथ्यपरक सुझाव दिए गए थे। मंत्री की ओर से इस पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। उन्हें पिछले दिनों श्रम मंत्री के साथ हुई बैठक के महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी गई और उस बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों की प्रति भी उन्हें दी गई।

देश के 78 लाख पेंशनर अंत्योदय श्रेणी से भी निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग जायज है और हमारी सरकार वृद्ध पेंशनर्स के उद्धार के लिए हर संभव प्रयास करेगी। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक रमाकांत नरगुंड, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बी एस राणा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें