गर्मी में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को बनाए नौ नोडल अधिकारी
Lucknow News - गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जलापूर्ति में दिक्कत ना हो, इसके लिए नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और...

-हर नोडल अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर जलापूर्ति कराएगा सुनिश्चित -जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम में 0522-2239426 पर करें शिकायत
लखनऊ, विशेष संवाददाता।
गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में है। विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। पहले चरण में 9 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। ये नोडल अधिकारी जिलों में जाकर सभी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आकस्मिक ढंग से गांवों में जाकर जलापूर्ति की समीक्षा करेंगे और ग्रामीणों से जलापूर्ति का फीडबैक लेंगे।
नोडल अधिकारियों की चार चरणों में तैनाती की जाएगी। यह नोडल अधिकारी जिले के अधिशासी अभियंता और जलापूर्ति से जुड़े सभी अधिकारियों और एजेंसियों के साथ मिलकर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए बैठकें भी करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्यालय से होगी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर कहीं से भी जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कही कोई खामी मिली तो वहीं रहकर कराएंगे सुधार
गर्मियों के दौरान बेहतर जलापूर्ति के लिए नोडल बनाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर कोई भी खामी मिलती है तो वहीं रहकर उसे दुरुस्त कराकर मुख्यालय को इसकी जानकारी देंगे। साथ ही नोडल अधिकारियों को गांवों में विजिट के दौरान वीडियो बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये वीडियो मुख्यालय को भेजे जाएंगे। इसके साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम पर जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण फोन कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2239426 रखा गया है। इन शिकायतों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।