Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDuplicate Files for Missing Property Records Now Accessible in Lucknow Development Authority

गायब पत्रावलियों के लिए डुप्लीकेट फाइल खोलना होगा आसान

लखनऊ विकास प्राधिकरण में गायब पत्रावलियों की डुप्लीकेट फाइलें अब आसानी से खोली जा सकेंगी। एलडीए के उपाध्यक्ष ने आदेश जारी किया है, जिससे नामांतरण और विक्रय के लंबित मामलों का निस्तारण हो सकेगा। गुम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 Oct 2024 09:58 PM
share Share

लखनऊ विकास प्राधिकरण में गायब पत्रावलियों की डुप्लीकेट फाइलें अब आसानी से खुल सकेंगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश से प्लॉट या फ्लैट के नामांतरण, विक्रय व फ्री होल्ड के लंबित मामलों का निस्तारण हो सकेगा। आवंटी के पास मूल अभिलेख न होने, फाइल गुम होने की दशा में एलडीए के कम्प्यूटर रिकॉर्ड से सत्यापन के बाद डुप्लीकेट फाइल खोली जा सकेगी। फाइल गुम करने वाले बाबुओं पर कार्रवाई के लिए अलग से पत्रावली तैयार की जाएगी। फाइल गायब होने में कौन शामिल रहा, फाइल की आखिरी कस्टडी जिसके पास थी, उसका उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। साथ ही गलत फाइल खोलकर दुरभिसंधि से किसी को अनुचित लाभ पहुंचाने में संलिप्तता पर भी कार्रवाई की जाएगी। नए आदेश के अनुसार नामांतरण के लिए आवेदन प्राप्त होने पर मूल पत्रावली नहीं है तो पहले से निर्धारित व्यवस्था के तहत डुप्लीकेट पत्रावली खोली जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण की लीज डीड, फ्री होल्ड के मूल अभिलेख उपलब्ध कराने पर सत्यापन डिस्पोजल रजिस्टर व रजिस्ट्री सेल के रजिस्टर से कराना होगा। सम्पत्ति के डिस्पोजल रजिस्टर में अंकित विवरण का मिलान कम्प्यूटर में दर्ज विवरण से कराया जाएगा। कम्प्यूटर में दर्ज विवरण को लेखा अनुभाग से सत्यापित किया जाएगा। मिलान न पाए जाने पर आवंटी के वारिस, क्रेता से मूल अभिलेख मांगे जाएंगे। उनके सत्यापन के बाद डुप्लीकेट फाइल खोलने की संस्तुति की जाएगी। किसी सम्पत्ति का समायोजन होने के बाद नामान्तरण, फ्री होल्ड की कार्यवाही के मामले में जमा धनराशि आवंटन,रजिस्ट्री का सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही डुप्लीकेट पत्रावली खोलकर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें