Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDriver Union Warns Protest Over Recruitment Issues in Uttar Pradesh

राज्यकर के चालक काला फीता बांधकर जताएंगे विरोध

राजकीय वाहन चालक संघ ने नियमित भर्ती न होने से नाराज होकर 18 सितंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने मांग की है कि निजी वाहन चालकों को आउटसोर्सिंग पर न रखा जाए और 120 पदों की स्थायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Sep 2024 12:11 PM
share Share

बैठक - चालकों की नियमित भर्ती न होने से नाराज चालक संघ ने बैठक की

- राज्यकर चालक संघ ने 18 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी

लखनऊ, संवाददाता।

राजकीय वाहन चालक संघ राज्यकर विभाग उप्र. के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि तीन सूत्री मांगों के संबंध में शासन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अब संघ 18 सितंबर से प्रदेश भर में आंदोलन करेगा।

विभूतिखंड स्थित राज्यकर मुख्यालय में हुई बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश ने कहा कि विभाग की ओर से निजी वाहन चालकों को आउटसोर्सिंग पर न रखा जाए। साथ ही शासन स्तर पर 120 वाहन चालकों के पद विचाराधीन हैं। उन्हें स्वीकृत कर स्थायी भर्ती की जाएगी। लोकेश का आरोप है कि संघ की तीन सूत्री मांग पत्र पर राज्यकर के प्रमुख सचिव से द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से मांगों पर निस्तारण के लिए समय मांगा गया था, लेकिन समय नहीं मिला। इसी विरोध में प्रदेश के समस्त प्रांतीय पदाधिकारी व जोनल जिलाध्यक्ष, मंत्री की मुख्यालय पर बैठक संपन्न हुई। सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यदि अनुरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है तो 18 सितंबर से चालक पहले चरण के तहत काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे।

प्रांती महामंत्री सूरज कुमार यादव ने बताया कि चार अक्तूबर से वर्क टू रूल (समयावधि) कार्य करना प्रारंभ कर दिया जाएगा। फिर भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो संघ को मजबूरन मुख्यालय पर क्रमिक अनशन करना पड़ेगा। राज्यकर का कोई भी वाहन नहीं चलाया जाएगा। बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, अजय, दिनेश कुमार वर्मा, तेजशंकर, अनुराग शर्मा, कृष्ण कुमार, पंकज राय, नरेश, विजय, रविंद्र कुमार, अरविंद, चंद्रजीत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें