Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDiabetes Management through Ayurveda Seminar and Health Camp in Lucknow

व्यायाम और आयुर्वेद दवाओं से काबू रहेगा मधुमेह

लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस पर संगोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. शरद जौहरी ने बताया कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मधुमेह को नियंत्रित किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 06:57 PM
share Share

- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में हुई संगोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर लगा लखनऊ, संवाददाता।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और दवाओं से मधुमेह को काबू में रखा जा सकता है। साथ ही मधुमेह सी पीड़ित लोगों को अपने खानपान और जीवनशैली पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। मधुमेह पीड़ितों के लिए व्यायाम, योग और पैदल चलना काफी लाभदायक रहता है। यह बात राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के काय चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. शरद जौहरी ने कही।

टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में विश्व मधुमेह दिवस पर संगोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. राज बहादुर यादव ने भगवान धन्वंतरि की पूजा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अस्पताल के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को मधुमेह से बचाव की जानकारी के साथ नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. शची श्रीवास्तव, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. गुरमीत राम, डॉ. अनंत कृष्ण, डॉ. धर्मेंद्र, स्नातकोत्तर छात्र डॉ. प्रियांशी, डॉ. स्मृति, डॉ. अर्चना नीलश्री द्विवेदी, डॉ. वरुण पांडेय, डॉ. वैष्णवी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें