Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDeputy CM Brajesh Pathak Conducts Surprise Inspection at Civil Hospital Ensures Patient Care

अस्पताल आने वाले हर रोगी का इलाज करें: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने रोगियों से बातचीत की और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि हर रोगी को उपचार मुहैया कराया जाए। टू डी ईको मशीन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 Aug 2024 04:12 PM
share Share

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे। दूसरा शनिवार होने के नाते ओपीडी में सन्नाटा दिखा। डिप्टी सीएम बाहर से इलाज के लिए आए स्ट्रेचर पर लेटे दोनों रोगियों को देख उनके पास जाकर बात करने लगे। इतने में अस्पताल के सीएमएस समेत अन्य को पता चलते ही सभी आ पहुंचे। डिप्टी सीएम रोगी सीएमएस को निर्देश दिया कि अस्पताल आने वाले हर रोगी को उपचार मुहैया कराएं। ओपीडी बंद होने पर भी रोगी को इमरजेंसी में जरूरी उपचार दें। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक्सरे कक्ष भी गए। यहां भी रोगियों से बातचीत कर उपचार के बारे में पूछा। डिप्टी सीएम ने सीएमएस से कहा कि इको मशीन के लिए 37 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। टू डी ईको की जांच की सुविधा शुरू होने पर दिल के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी मशीन खराब होने की वजह से रोज करीब दर्जन भर रोगियों को जांच के लिए दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा है। डिप्टी सीएम रोगियों से बातचीत के बाद सीएमएस को जरूरी निर्देश देकर वापस चले गए। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी सीएम एक्सरे कक्ष में गए। रोगियों से बातचीत की। करीब पांच मिनट रुकने के बाद चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें