ढाई घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख वसूले
शहर में एक महिला से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी की। महिला को वीडियो कॉल पर धमकाकर पैसे ट्रांसफर कराए गए। पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। ठगों ने उसे बताया कि उसके नाम से...
शहर में एक बार फिर से एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपये हड़प लिए। ढाई घंटे तक महिला को धमकाते रहे। दबाव बना कर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा। इस दौरान खाते की जांच के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराए। पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनाबाद निवासी ताजनीन खान के मुताबिक 27 सितंबर को दोपहर करीब 11:45 बजे अनजान नम्बर से फोन आया। कॉल रिसीव करने पर बताया गया कि ताजनीन के नाम से एक पार्सल ईरान भेजा गया है, जिसमें आपत्तिजनक चीजें हैं। इसलिए मुम्बई क्राइम ब्रांच एफआईआर दर्ज कर रही है। इसके बाद ताजनीन की बात कथित पुलिस अधिकारी से कराई गई। स्काइप ऐप के जरिए वीडियो कॉल पर मुम्बई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बात कर रहे शख्स ने ताजनीन के मनी लांड्रिंग और गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही। उसने दावा किया कि मुम्बई से ईरान भेजे जा रहे पार्सल में कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।