Crowd Frenzy at Ikana Stadium Yellow T-Shirts and Dhoni s Batting Stun Fans इकाना के बाहर लगा जाम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCrowd Frenzy at Ikana Stadium Yellow T-Shirts and Dhoni s Batting Stun Fans

इकाना के बाहर लगा जाम

Lucknow News - दोपहर में मैच शुरू होने से पहले इकाना स्टेडियम के चारों ओर पीली टी-शर्ट पहने दर्शक दिखाई दिए। खिलाड़ियों की बस देखकर भीड़ में उत्साह था। मैच के बाद भी दर्शक जाम में फंसे रहे, लेकिन धौनी की बल्लेबाजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
इकाना के बाहर लगा जाम

दोपहर में मैच शुरू होने से पहले इकाना के चारों ओर और शहीद पथ पर केवल पीली टी-शर्ट में ही लोग दिख रहे थे। बीच-बीच में इक्का-दुक्का नीली शर्ट पहने लोग अल्पसंख्यक थे। भीड़ इस कदर दीवानी थी कि खिलाड़ियों की बस आती देखकर हल्ला मचाने लगी। यही हाल मैच खत्म होने के बाद भी रहा। दर्शक बाहर निकले तो हर ओर पीली टी-शर्ट ही नजर आ रही थी। इसके बाद वाहनों से लोग निकलने लगे तो शहीद पथ पर जाम लग गया। काफी देर तक दर्शक जाम में फंसे रहे पर धौनी की बल्लेबाजी का खुमार उन पर इस कदर चढ़ा था कि गाड़ियों और दोपहिया सवार मैच की ही चर्चा में व्यस्त रहे और जाम के झाम को भूल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।