Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCooperative Bank Employees Union Writes to CM Yogi Adityanath Over Long-Pending Issues

को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के निपटारे के लिए सीएम को लिखा पत्र

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के निपटारे के लिए सीएम को लिखा पत्र

लखनऊ, विशेष संवाददाता जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं के निपटारे के लिए को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि काफी समय से वेतनमान पुनरीक्षण लंबित है। इसके अलावा कर्मचारियों की भर्ती न होने से भी बैंक में अफरातफरी की स्थिति है। सुधीर ने अपने पत्र में सीएम से मांग की है कि वह तीन साल से अधिक समय से लंबित मांगों का निपटारा करवाएं। इस संबंध में प्रदेश के जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की ऑनलाइन बैठक भी हुई, जिसमें 22 फरवरी को प्रयागराज में प्रांतीय कार्यकारिणी कराए जाने का भी फैसला लिया गया है। कार्यकारिणी बैठक में संभावना है कि कर्मचारियों की मांगों पर प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगों के निपटारे के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश से एक कमेटी बनी थी। 18 जुलाई 2024 को हुई बैठक में सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उस बैठक का कार्यवृत्त तक जारी नहीं किया, जिससे बैंक कर्मचारियों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें